Cg Pm Awas Mitra Vacancy 2024 |छत्तीसगढ़ आवास मित्र भर्ती, जल्दी करें आवेदन I :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आप का आपना इंडिया का no 1 website social khoj पर दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ छत्तीसगढ़ में आई भर्ती cg pm awas mitra bharti 2024 के बारें में इस भर्ती की पूरी जानकरी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली हैं तो आप इस पोस्ट को अंतिम तक जरुर पढ़ें ताकि आपको इस पोस्ट के बारें में पूरी जानकारी मिल सके और अआप आसानी से इस पोस्ट के लिए apply कर सकें I
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024
आपको बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण छत्तीसगढ़ राज्य के तहत गरीब और बेघर परिवारों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में बहुत सारे घर बनाने का लक्ष्य है। यह योजना भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारेंटी में भी शामिल था तो इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए, प्रत्येक 150 परिवारों के लिए एक “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की नियुक्ति की जाएगी।
विभाग का नाम | छग Pm आवास योजना |
पद नाम | आवास मित्र |
आवेदन करने की तिथि | जल्द जारी |
आवेदन की अंतिम तिथि | …………….. |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
शैक्षणिक योग्यता | 12 वीं उत्तीर्ण |
प्रोत्साहन राशि | 1000 प्रति पूर्ण आवास |
आधिकारिक वेबसाइट | आवास योजना |
छत्तीसगढ़ आवास मित्र भर्ती क्लस्टर निर्माणः
दोस्तों आपको बता दे की क्लस्टर यह क्लस्टर निर्माण प्रक्रिया जिला पंचायत स्तर पर, पंचायत वार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, संबंधित जनपदों की पंचायतों को समूहों (क्लस्टर) में बाँटा जाएगा। हर समूह(क्लस्टर) के लिए एक “आवास मित्र ” नियुक्त किया जाएगा, जो आवास निर्माण में मदद करेगा।
एक समूह का लक्ष्य होगा कि वह लगभग 150 आवासों का निर्माण पूरा करे। हालांकि, इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी ग्राम पंचायत को विभाजित न किया जाए, यानी एक पंचायत को दो या अधिक समूहों (क्लस्टरो) में नहीं बाँटा जाएगा।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 300 पदों पर भर्ती |CG Hostel Warden Vacancy 2024 apply online form
CG PM Awas Mitra bharti 2024 शैक्षणिक योग्यताः-
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- बी.ई. (सिविल), डिप्लोमा (सिविल), और एम.ए. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- चयनित उम्मीदवारों को उनके गृह ग्राम के क्लस्टर में नियुक्त किया जाएगा; अगर वहां उम्मीदवार नहीं मिलते तो समीपस्थ क्लस्टर में नियुक्ति की जाएगी।
- जिला पंचायत पहले से कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह के सदस्य, बैंक सखी आदि का भी चयन कर सकता है।
आयु सीमा –
आवास मित्र के पद हेतु आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आयु की गणना 01/01/2024 की स्थिति में की जाएगी ।
आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र I
- जाति प्रमाण पत्र I
- निवास प्रमाण पत्र I
- आधार कार्ड I
- पासपोर्ट फोटो I
- मोबाइल नम्बर
- आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी एवं क्षेत्रीय होना चाहिए I
आवेदन की प्रक्रिया
- ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन I
- जिला पंचायत द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवास मित्र के पद हेतु आवेदन प्राप्त किया जावेगा। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है इसकी जानकारी के लिए आप अपने जिले के वेबसाइट या अपने जिला पंचायत के सूचना पटल पर देख सकते है ।
pm awas mitra bharti के लियें चयन प्रक्रिया
- मेरिट के आधार पर हो सकता है?
- जिला पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी, जिसमें परियोजना अधिकारी या उनके समकक्ष अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और जिला पंचायत के लेखाधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति चयनित अभ्यर्थियों की सूची जनपद पंचायत को भेजेगी, जहां उन्हें ‘समर्पित मानव संसाधन/ आवास मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
वेतन एवं भुगतान
- प्रति आवास: “समर्पित मानव संसाधन/आवास मित्र” को प्रति प्रधानमंत्री आवास पूरा करने पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- 12 माह की समय सीमा: प्रधानमंत्री आवास को 12 माह के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। अगर 12 माह बाद भी प्रधानमंत्री आवास पूरा नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में 100 रुपये की कटौती की जाएगी।
- राशि वितरण के चरण:
- 300 रुपये: आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, और पहली किश्त जारी होने के बाद।
- 300 रुपये: छत ढलाई के बाद।
- 400 रुपये: जियो टैगिंग,प्लास्टर, पेंटिंग, और खिड़की/दरवाजा एवं आवास लोगो (symbol) लगाने के बाद।
- भुगतान: प्रोत्साहन राशि का भुगतान आवास मित्र को 1.7% कंटिजेंसी फंड से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथिया
- जल्द जारी किया जायेगा
धन्यवाद:-
आप सभी को ये पोस्ट Cg Pm Awas Mitra Vacancy 2024 |छत्तीसगढ़ आवास मित्र भर्ती, जल्दी करें आवेदन I, कैसा लगा दोस्तों कमेन्ट करके जरुर बताएं तथा इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं . आप हमे हमारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म से भी जुड़ सकतें हैं और इसी तरह के नयें नयें जॉब से संबंधित जानकारी पाने के लिए फॉलो जरुर करें
इन्हें भी जरुर पढ़ें …..
SSC Translator Vacancy 2024: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर JHT भर्ती 2024
Bahut badhiya post