Samsung ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी, 11,999 में मिलेगा!
Samsung Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट 5G फोन (Budget 5G Phone) है. सैमसंग के इस हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है.इसमें 6000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो बेहतर बैटरी बैकअप देगा. कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए डिस्काउंट भी दे रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung ने भारतीय बाजार मे अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy F15 5G है. यह किफायती 5G फोन (Affordable 5G Phone) है. इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप , 6000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया है.
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत और डिस्काउंट
Samsung Galaxy F15 5G को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. इस हैंडसेट में 4GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा 14999 रुपये में6GB + 128GB स्टोरेज मिलेगी. दोनों ही वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जो HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलेगा.
इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी.
Infinix Smart 8 Plus launches price, new features 2024
Early sale शुरू, ये होंगे फायदे
सैमसंग के इस हैंडसेट को Flipkart, Samsung Store और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. सैमसंग ने इसकी अर्ली सेल
का ऐलान किया है, जो 4 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होगी. कंपनी 299 रुपये में Samsung 25W fast charging adapter दे रही है, जिसकी कीमत असल में 1299 रुपये है
Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F15 5G में 6.5-inch Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें Full HD+ (1080 × 2340 pixel) रेजोल्युशन मिलेगा. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा.
Samsung Galaxy F15 5G का प्रोसेसर
Samsung Galaxy F15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Mali G57 GPU के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 4GB/6GB Ram और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं.
Specifications of the Samsung Galaxy F15 5G:
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.5-inch Super AMOLED, Full HD+ (1080 × 2340 px) |
Refresh Rate | 90Hz |
Brightness | 800nits |
Processor | MediaTek Dimensity 6100+ |
GPU | Mali G57 |
RAM | 4GB / 6GB |
Internal Storage | 128GB |
Expandable Storage | MicroSD card slot |
Rear Camera Setup | 50MP (f/1.8) Primary, 5MP Ultra-Wide-Angle, 2MP Depth |
Battery | 6000mAh |
Fast Charging | 25W |
Operating System | Not specified, likely Android |
Price (Initial) | ₹12,999 (4GB + 128GB), ₹14,999 (6GB + 128GB) |
Samsung Galaxy F15 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें f/1.8 Aperture मिलता है. 5MP Ultra-Wide-Angle लेंस दिया है. यह 2MP Depth Lens दिया है. इसके साथ LED Flash लाइट दी है.
Conclusion
आप सभी को ये पोस्ट कैसी लगी इसी तरह के नयें नयें smartphone ,technology से संबंधित जानकारी पढने के लियें आप हमारें इस वेबसाइट पर विजिट करतें रहें
हम आशा करतें हैं की आपको ये पसंद आया होगा साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
धन्यवाद …………………
इन्हें भी जरुर पढ़ें ,…………
Iske related aur bhi koi mobile ke baare me btayen