Volvo xc40 recharge single motor variant launched at 5495 lakh वोल्वो XC40 लॉन्च | नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत हैं socialkhoj.com में दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु Volvo xc40 car के बारें जो हाल ही में लांच हुआ हैं
आपको बता दे की हाल ही में स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो इंडिया ने भारत में वोल्वो XC40 रिचार्ज का नया सिंगल मोटर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें रियर एक्सल पर सिंगल मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा हैं की इस car को एक बार यदि फुल चार्ज करने से 475 किलोमीटर तक चलेगी .
Volvo xc40 recharge single motor variant launched
Volvo xc40 recharge वोल्वो XC40 रिचार्ज दो वैरिएंट में आती है। जो ग्लोबल मार्केट में इसे E60 और E80 नाम से बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसके Entry लेवल वैरिएंट ‘plus’ नाम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत 54.95 लाख रुपए Ex Showroom भारत रखी गई है।
Upcoming BYD Seagull electric car in india 2024
वहीं, Dual Moter और all wheel drive ऑल व्हील ड्राइव के साथ आने वाला टॉप वैरिएंट ‘अल्टीमेट’ 57.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम भारत) में available है। भारतीय बाजार में वोल्वो XC40 रिचार्ज का मुकाबला BYD सील, हुंडई आयोनिक 5 और Kiaa EV6 से है।
ग्राहक इस नए वैरिएंट को ऑनलाइन और वोल्वो डीलरशिप से ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। इस वैरिएंट को कर्नाटक के बेंगुलरु स्थिति वोल्वो की होस्कोट मैन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी में असेंबल किया जा रहा है।
वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo xc40 recharge ) Feature
Volvo xc40 recharge (वोल्वो XC40 रिचार्ज) के नए टू- wheel drive वैरिएंट में अल्टीमेट वैरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Wired एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
पावर्ड फ्रंट सीटें, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 250 वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
फीचर्स | Volvo xc40 recharge |
---|---|
इंफोटेनमेंट सिस्टम | 9-इंच टचस्क्रीन, वायर्ड एपल कारप्ले कनेक्टिविटी |
सीटिंग | पावर्ड फ्रंट सीटें |
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले | 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले |
साउंड सिस्टम | 250 वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम |
वायरलेस फोन चार्जिंग | हाँ |
एयर प्यूरीफायर | हाँ |
अन्य फीचर्स | पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल |
सुरक्षा फीचर्स | |
---|---|
एयरबैग | 7 एयरबैग |
पार्किंग सेंसर और कैमरा | रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर |
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग | TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) |
ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) | लैन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पार्क असिस्ट |
Conclusion
हम आशा करतें हैं की आपको ये पसंद आया होगा साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
आप सभी को ये पोस्ट कैसी लगी इसी तरह के नयें नयें Electric Cars से संबंधित जानकारी पढने के लियें आप हमारें इस वेबसाइट पर विजिट करतें रहें
हम आशा करतें हैं की आपको ये upcoming BYD Seagull Car Price in india 2024 पसंद आया होगा साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
धन्यवाद …………………
इन्हें भी जरुर पढ़ें ,…………
1 thought on “Volvo xc40 recharge single motor variant launched at 5495 lakh वोल्वो XC40 लॉन्च”